जनपदीय स्काउट गाइड रैली का भव्य समापन
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट गाइड रैली का 27 नवंबर को राजेन्द्र प्रसाद तारा चंद महाविद्यालय में भव्य समापन हुआ। मुख्य अतिथि एसडीएम निचलौल शैलेन्द्र गौतम, तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समापन समारोह में स्काउट्स और गाइड्स ने अनुशासन, कर्तव्य और सामाजिक रीतियों का प्रदर्शन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों को सम्मानित किया गया, जिसमें ब्लॉक बेसिक स्काउट और गाइड के विजेता जे.के. मांटेसरी घुघली और अन्य श्रेणियों में आचार्य बलदेव इंटर कॉलेज तथा चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज ने शीर्ष स्थान हासिल किए। कार्यक्रम में जिले के 45 विद्यालयों की 44 टीमों से लगभग 1000 प्रतिभागियों ने भाग लिया। एसडीएम शैलेन्द्र गौतम ने स्काउटिंग को अनुशासन और देशप्रेम सिखाने वाली अद्भुत प्रक्रिया बताया। जिला सचिव संजय मिश्र ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। आयोजन का संचालन ए.एल.टी. उमेश कुमार ने किया।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील